ग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वन-डे टीम इंडिया के निशाने पर 10वीं सीरीज जीत
17 Jul 2018
टीम इंडिया मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व निर्णायक वन-डे में अपनी कमियों को दूर कर लगातार 10वीं सीरीज जीतने उतरेगी। नाटिघंम में पहला मैच आठ विकेट से जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी को लॉर्ड्स में दूसरे मैच में 86 रन से शिकस्त मिली थी। इससे सीरीज एक-एक से बराबर हो गई है। लंदन में जीत से इंग्लैंड का रैंकिंग में नंबर एक वन-डे टीम के रूप में शीर्ष स्थान पक्का हो गया है। वहीं हेडिंग्ले में भारत के लिए जीत अंतर कम करने वाली और एक अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रहेगी। भारत ने इससे पहले टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी। दो साल से नहीं गंवाई कोई वन-डे सीरीज : टीम इंडिया ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से हार के बाद से कोई भी द्विपक्षीय वन-डे सीरीज नहीं गंवाई है। उसने जिम्बाब्वे , न्यूजीलैंड (दो बार), इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका (दो बार), ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को घरेलू और उसके मैदान पर हराया। 7 साल से इंग्लैंड से वन-डे सीरीज नहीं हारा भारत : टीम इंडिया के लिए यह इंग्लैंड पर वन-डे श्रेष्ठता सुनिश्चित रखने का एक और मौका होगा क्योंकि भारत ने 2011 के बाद इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। 7 साल पहले यहां 0-3 हार के बाद भारत ने दबदबा बरकरार रखा है और 17 मैचों में से 10 में फतह हासिल की है।




चर्चित वीडियो
NEW LATEST NEWS