बाला' के लिए गंजे कैसे हुए आयुष्मान,
30 Oct 2019
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बाला की वजह से सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनेक साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। ये दोनों इन दिनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। वह इस फिल्म में एक गंजे शख्स का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में भूमि के सांवले लुक को भी काफी अलग तरह से दिखाया गया है। आखिर 'बाला' के लिए गंजे कैसे हुए आयुष्मान, 'काली' कैसे हो गई भूमि पेडनेकर? जान लें अंदर की सच्चाई’..



चर्चित वीडियो
NEW LATEST NEWS